हाल ही में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली में शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हुई थी. हिमालयी क्षेत्रों से आने वाली गलन भरी हवाओं ने तापमान को और गिरा दिया था.
हालांकि, शुक्रवार को हवा की दिशा में बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में साढ़े चार डिग्री की बढ़त हुई. इस दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले, 11 दिसंबर को तापमान 4.9 डिग्री और 12 दिसंबर को 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार यानी 14 दिसंबर को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. सुबह और शाम के समय धुंध और कोहरा देखने को मिल सकता है, लेकिन दिन में धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत मिलेगी. इस दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, वीकेंड पर दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है, जबकि शाम होते ही तापमान में गिरावट देखी जाएगी.
दिल्ली से सटे, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, और फरीदाबाद में मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वीकेंड के दौरान इन क्षेत्रों में भी ठंडक बनी रहेगी. गाजियाबाद और नोएडा का न्यूनतम तापमान क्रमशः 8 और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. 20 दिसंबर तक बारिश पड़ने की कोई संभावना नहीं है.