Delhi NCR Weather: ठंड के लिए और करना होगा इंतजार? मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, जानें पूरा हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
छइस साल दिसंबर महीने का पहला हफ्ता बीते एक दशक का सबसे गर्म हफ्ता साबित हो सकता है.
दिल्ली एनसीआर में अभी भी हल्की-हल्की ठंड पड़ रही है. 2 दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक मौसम में कोई भी महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है. मौसम केंद्र ने इस दौरान येलो अलर्ट जारी नहीं किया है, जिससे यह साफ होता है कि मौसम सामान्य रहेगा.
हल्का कोहरा और हवाएं
सुबह, शाम और रात के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिलेगा. हवाएं चार से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिससे ठंडक का एहसास रहेगा. हालांकि, दोपहर के समय मौसम साफ हो जाएगा और धूप भी निकलेगी.
तापमान में वृद्धि
दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. यह दर्शाता है कि दिसंबर का पहला सप्ताह सामान्य सर्दी के साथ बीतेगा.
मौसम की मॉनीटरिंग
दिल्ली मौसम केंद्र ने मौसम में हुए इस अचानक बदलाव की मॉनीटरिंग जारी रखी है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, लेकिन इसका कोई प्रभाव दिल्ली एनसीआर के मौसम पर नहीं पड़ा है.
7 दिसंबर तक मौसम इसी तरह बना रहेगा, लेकिन उसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. इसके साथ ही, दिल्ली में धुंध भी बनी रहेगी. मौसम केंद्र ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.