Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2558859
photoDetails0hindi

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में दिखेगा पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर, ठंड से ठिठुर जाएगा शरीर

दिल्ली में शीतलहर से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन एनसीआर में यह स्थिति अभी भी बनी हुई है. ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और शाम के समय, लोग ठंड से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं.

सर्द हवाओं का प्रभाव

1/5
सर्द हवाओं का प्रभाव

दिल्ली में सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे अधिकतम तापमान में भी कमी आई है. लोग ठंड में ठिठुरते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिन में धूप से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर फिर से महसूस होने लगता है. 

 

तापमान में बदलाव

2/5
तापमान में बदलाव

गुरुवार को मौसम में आए बदलाव के कारण दिल्लीवासियों को राहत मिली है. हवाओं की दिशा बदलने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है.शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया था. आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री रहने की संभावना है.

 

धुंध और मौसम की स्थिति

3/5
धुंध और मौसम की स्थिति

सुबह के समय अधिकांश इलाकों में धुंध की परत देखने को मिलेगी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धुंध कम हो जाएगी. दोपहर में तेज धूप से सर्दी से कुछ राहत मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 20 दिसंबर तक कोहरा सुबह और शाम के दौरान छाया रहेगा.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

4/5
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में फिर से कोल्ड वेव का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम पर भी पड़ेगा. न्यूनतम तापमान कभी 6 डिग्री तो कभी 7 डिग्री तक रह सकता है.

गुरुग्राम और फरीदाबाद का तापमान

5/5
गुरुग्राम और फरीदाबाद का तापमान

 गुरुग्राम और फरीदाबाद में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. आज गुरुग्राम और फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान क्रमशः 8 और 9 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा.