Delhi Rain: दिल्ली में फिर आफत बनी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, इन इलाकों में लगा लंबा जाम
Delhi Rain: दिल्ली में आज इंद्र देवता मेहरबान नजर आ रहे हैं. सुबह से हो रही झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. राजधानी के कई मुख्य मार्गों में पानी भरने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई मार्गों में सुबह से ही जाम जैसे हालात बन गए हैं.
भीकाजी कामा प्लेस
राजधानी दिल्ली में सुबह से लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर से सिविक एजेंसी की पोल खोलकर रख दी है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी के सितम से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. भीकाजी कामा प्लेस में सड़कों पर पानी भरा नजर आया.
89.5 मिमी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 25 जुलाई सुबह 8.30 बजे से 26 जुलाई सुबह 6.30 बजे तक दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 89.5 मिमी और इग्नू क्षेत्र में 34.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मोतीबाग रिंग रोड
भारी बारिश और जलभराव की वजह से मोतीबाग रिंग रोड पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. सड़कों पर वाहन धामी गति से चल रहे हैं.
ट्रैफिक जाम
जलभराव की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जाम जैसे हालात बन गए हैं.
अशोका रोड
दिल्ली में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. अशोका रोड में सड़क पर पानी भरा नजर आया.