दिल्ली-एनसीआर में धीरे-धीरे मौसम बदलता जा रहा है. खास तौर पर दिल्ली से सटे हुए गाजियाबाद में आज से ठंड के आगाज होने की संभावना है. क्योंकि आज यानी कि शुक्रवार को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर के सभी शहरों में से गाजियाबाद ठंडा रहने वाला है. वहीं नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में साफ मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं सुबह के वक्त हल्का सा कोहरा और धुंध देखने को मिल सकती है. लेकिन उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.
दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में रात के समय हल्की ठंड महसूस होती. वहीं इन शहरों में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. दिल्ली में धुंध और सुबह के वक्त हल्का कोहरा रह सकता है. वहीं नोएडा और गुरुग्राम में मौसम स्थिर रहेगा.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं नोएडा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
आज यानी कि शुक्रवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
वहीं आज दिल्ली की हवा की बात करें तो दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे गंभीर श्रेणी में रहने वाला है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 442 तक रहने का पूर्वानुमान है, जो कि बेहद खराब श्रेणी का है.