दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है. क्योंकि 9 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब यानी की 9 जनवरी के समय बेहद ही ठंडा रहने वाला है.
11 और 12 जनवरी के दिन बारिश का अनुमान है. बारिश के बाद सर्दी अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आएगी. वहीं दिल्ली-एनसीआर में जनवरी को महीना काफी ठंडा रहने वाला है.
दिल्ली एनसीआर में अभी शीतलहर चल रही है. साथ ही बर्फीली हवाओं की मार भी दिल्ली के लोगों को झेलनी पड़ रही है.
वहीं नोएडा में 10 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा. 11 और 12 जनवरी को बारिश की अंशाका जताई जा रही है. इस दौरान तापमान 7-8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री तक दर्ज करने की संभावना है.
ऐसा अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में ठंड की सितम अभी और बढ़ने वाला है.