दिल्ली-एनसीआर में अभी सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं दिन में धूप के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलती है. वहीं शाम होते ही लोगों को फिर से ठंड का सामना करना पड़ता है.
बीते शनिवार को दिन दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सैल्सियस रहा. वहीं आज की बात करें तो आज यानी की रविवार के दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं इसके साथ-साथ सोमवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
IMD के अनुसार उत्तरोत्तर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सतही होने के चलते दिल्ली एनसीआर में 22 दिसंबर के बाद यानी की 23 दिसंबर को सोमवार को बरिश होने की अंशाका है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ सकती है और शीत लहर के चलने का भी अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाकों में 26 और 27 तारीख को भी बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं 23 से 25 दिसंबर तक हल्के से मध्यम कोहरा भी छाने का अनुमान जताया है.