Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2550080
photoDetails0hindi

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में बारिश के कारण गिरा पारा, अब हालत खराब करेगी कड़ाके की ठंड

राजधानी दिल्ली में रविवार की शाम को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई जोरदार बारिश ने ठंड के मौसम में एक नया मोड़ ला दिया है. इस बारिश ने न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर के अन्य शहरों में भी ठंड का एहसास बढ़ा दिया है.  

तापमान में गिरावट

1/5
तापमान में गिरावट

बारिश के साथ आई मध्यम हवाओं ने तापमान को 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया है, जिससे कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है. खासकर सुबह के समय गलन महसूस की जा रही है. हालांकि, अभी तक कोहरे की स्थिति नहीं है. 

बारिश का प्रदूषण पर प्रभाव

2/5
बारिश का प्रदूषण पर प्रभाव

हालांकि, बारिश के कारण प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि बुधवार से रविवार के बीच तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. 

 

दिन का मौसम

3/5
दिन का मौसम

रविवार के दिन हल्की धूप थी, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने अपना रंग बदल लिया. 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के साथ 6 से 7 बजे के बीच हुई बारिश ने अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान को गिरा दिया. 

 

प्रदूषण का स्तर

4/5
प्रदूषण का स्तर

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है. रविवार को एक्यूआई 302 यानी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. पिछले सप्ताह वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला था, लेकिन अब फिर से गिरावट आई है. 30 नवंबर को एक्यूआई 346 दर्ज किया गया था, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है.

नोएडा और अन्य एनसीआर शहरों का हाल

5/5
नोएडा और अन्य एनसीआर शहरों का हाल

एनसीआर के नोएडा में भी बारिश का असर देखा जा रहा है, जहां तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में भी तापमान में कमी आई है. इस सप्ताह तापमान और गिरने के साथ-साथ कोहरा भी दस्तक दे सकता है, जिससे विजिबिलिटी में कमी आएगी.