आज यानी की 4 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में अधिक कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कोहरे की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
5 जनवरी के दिन भी दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चपेट में रहने वाला है. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इस दिन भी मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
6 जनवरी के दिन मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक इस दिन आसमान में बादल छाए रहे सकते हैं. वहीं इस दिन पारा 4 डिग्री नीचे लुढ़कने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
7 और 8 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाया रहेगा. इस दिन न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है.
9 जनवरी को ठंड दिल्ली के लोगों को परेशान कर सकती है. इस दिन तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने के आसार है. हालांकि इस दिन दिल्ली-एनसीआर के किसी भी इलाके के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.