शनिवार को दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसके चलते सड़कों पर वाहन चालकों को कम विजिबिलिटी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. कोहरे के कारण यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आज रात का अधिकतम तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं, दिन के समय अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस बदलाव के कारण लोगों को ठंड का अनुभव होगा.
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 25 और 26 नवंबर को हल्की बरसात होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, यह बारिश वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार लाने में मददगार साबित हो सकती है.
मौसम में आ रहे इस बदलाव से वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार की संभावना है. अगर ऐसे में बारिश होती है तो वायु प्रदूषण में कमी आएगी, जिससे लोगों को बेहतर सांस लेने में मदद मिलेगी.
यह मौसम परिवर्तन कुछ समय के लिए राहत प्रदान करेगा, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.