बारिश के साथ धूप न निकलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सर्दी भी बढ़ गई. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. दिल्ली में रविवार के दिन सुबह के समय घना कोहरे पड़ने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दिन न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, सोमवार 30 दिसंबर को भी घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है. 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच भी सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली में शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जो पिछले 27 वर्षों में सबसे अधिक है. 1997 से 2024 तक दिसंबर में इतनी बारिश नहीं हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, दो परिघटनाओं के मिलने के कारण इतनी अधिक बारिश हुई. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 11.3 मिमी और शाम 5:30 बजे तक 31.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली-एनसीआर में 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक कोहरे को लेकर चेतावनी दी गई है. हालांकि कोहरे से 1 से 2 जनवरी को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 30-31 दिसंबर को तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं इन चार दिनों बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है. यानी की 30 दिसंबर सोमवार से बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.