Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस तो दिन में गर्मी पारा बढ़ने लगा है. मगर लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई है और अब ठंड का इंतजार है. मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने के अंत तक ठंड दस्तक दे देगी. आइए जानते हैं आने वाले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम.
Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में अगले पांच दिन यानी 21 से 25 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
IMD Prediction: यूपी, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में रविवार को बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है. वहीं पंजाब और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
Rain Alert: वहीं 21 अक्टूबर को एक पश्चिम विक्षोक्ष उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर करता है और इससे हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद ठंड दस्तक दे सकती है.