Delhi NCR Weather: जानें दिल्ली-एनसीआर में कब से पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड, अभी से कर लें तैयारी
दिल्ली एनसीआर में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है. सुबह से हल्की धूप दिखाई देगी, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली मौसम केंद्र ने आज किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है, जो कि एक सुखद संकेत है.
तापमान में गिरावट
दिल्ली एनसीआर में लगातार तापमान में लगातार गिरावट जारी है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है.
नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह दिल्ली में 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो कि ठंड के बढ़ने का संकेत है.
ठंड बढ़ने की संभावना
नवंबर के अंत तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. दिसंबर में ठंड कड़ाके की पड़ने की संभावना है, जिससे लोगों को तैयार रहना चाहिए.
स्मॉग और कोहरे का असर
दिल्ली में इस समय स्मॉग और कोहरे का डबल अटैक है. हालांकि आज के लिए कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
वहीं शाम, रात और सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. इससे लोगों को यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.