इस हरकत के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आईं 55 साल की अनु अग्रुवाल, छोटी-सी ड्रेस में कर रहीं ऐसा डांस
Advertisement
trendingNow12582441

इस हरकत के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आईं 55 साल की अनु अग्रुवाल, छोटी-सी ड्रेस में कर रहीं ऐसा डांस

आशिकी फिल्म से घर घर में फेमस होने वाली अनु अग्रवाल ट्रोल्स के हत्थे चढ़ हैं. एक डांस वीडियो को लेकर वह बुरी तरह ट्रोल हुई हैं. जहां वह न्यू ईयर के जश्न में डूबी दिख रही हैं. चलिए दिखाते हैं आपको भी ये वीडियो.

 

55 साल की अनु अग्रुवाल

आशिकी फिल्म से अनु अग्रवाल ने तहलका मचा दिया था. उनकी खूबसूरती और नजाकत को देखने के लिए फैंस भी आतुर रहते थे. वो जमाना था जब डायरेक्टर्स की लाइन उन्हें कास्ट करने के लिए लगी रहती थी. मगर फिर वह गायब हो गईं. मगर अब वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन नए नए पोस्ट करती हैं. इस बीच वह बुरी तरह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. फैंस को उनकी एक हरकत बिल्कुल पसंद हीं आई और उन्हें खूब सुनाने लगे. चलिए दिखाते हैं वीडियो.

सोमवार को अनु अग्रवाल ने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह न्यू ईयर के जश्न में डूबी नजर आ रही हैं. उनका ये पार्टी वीडियो आते ही वायरल हो गया. वह मिनी ड्रेस में खूब डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बस यूं ही चलते जाओ. खूब पार्टी करो, खूब मेहनत करो और खूब मेडिटेशन करो. 2025, न्यू ईयर.'

ट्रोल हुईं अनु अग्रवाल
इस वीडियो में यूजर्स को एक बात खली. उन्हें पसंद नहीं आया कि वह जिस तरह से बर्ताव कर रही हैं. उन्होंने मिनी ड्रेस पहने हुई है और खूब डांस कर रही हैं. एक यूजर ने कहा, 'बुढ़ापे में जवान होने की कोशिश.' तो एक यूजर ने लिखा, 'आप क्यों अपने ही इतिहास को खराब कर रही हो. आशिकी में इतना अच्छा काम किया था लेकिन अब ये सब मत करो.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anu Aggarwal (@anusualanu)

नेटफ्लिक्स पर फेविकोल से नंबर 1 पर चिपक गई है ये फिल्म, 10 में से 4 तो साउथ मूवीज का कब्जा, 1 है डकैती पर बनी थ्रिलर फिल्म

अनु अग्रवाल हुई ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज मैं आपकी बहुत रेस्पेक्ट करती हूं और मैं नहीं चाहूंगी बिल्कुल भी कि आपके ऊपर कोई गलत कमेंट करें प्लीज आप इस तरह की वीडियो ना बनाए'. एक फैन ने तो ये भी लिखा कि आखिर क्या मजबूरी है. ऐसा मत करो. इस तरह के ढेरों कमेंट है. हालांकि अभी ट्रोलिंग को लेकर उनका जवाब नहीं आया है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news