Delhi Weather: दिवाली के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अभी से ही कर लें तैयारी
इस साल पूरा अक्टूबर का महीना लगातार गर्म रहा है. वहीं साल को खत्म होने में दो महीने का समय बचा है. पिछले कई सालों से अक्टूबर के महीने में सर्दी दस्तक दे रही थी. लेकिन इस साल लोग मौसम के गर्म होने की वजह से काफी परेशान है.
दिल्ली मौसम केंद्र के अनुसार दिवाली के बाद दिल्ली का मौसम बदलने वाला है. दिल्ली एनसीआर में लोगों को दिवाली के बाल लोगों को ठंड का अहसास होगा. अधिक तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान सर्दी बढ़ेगी. वहीं लोगों को कोहरे के लिए नवंबर तक का इंतजार करना होगा.
नवंबर के महीने में दिल्ली एनसीआर में जोरदार कोहरा पड़ने का अनुमान है. दिल्ली में आज यानी के बुधवार के दिन न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस, वहीं अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान हवाएं चलती रहेंगी और हल्की धूप भी रहेगी.
मौसम केंद्र के मुताबिक दिल्ली में नवंबर के महीने में सर्दी देखने को मिलेगी. यानी कि जिस सर्दी का दिल्लीवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो नजारा लोगों को नवंबर के मध्य या फिर अंत में देखने को मिलेगा. इस बार जोरदार सर्दी पड़ने की संभावना है. इसके लिए लोगों को पहले से ही तैयार हो जाना चाहिए.
इस बार सर्दी थोड़ी लेट पड़ेगी मगर देर से पड़ेगी. इस साल दिल्ली के लोगों को नवंबर के मध्य या फिर अंत में ठंड का नजारा देखने को मिलेगा.
सर्दी इस बार अच्छी पड़ेगी, इसके लिए लोगों को तैयार हो जाना चाहिए. मौसम केंद्र ने इसकी मॉनिटरिंग कर ली है. यानी दिल्ली में ठंड देर से पड़ेगी लेकिन इसका सितम लोगों पर ज्यादा होगा.