दिल्ली में बीते बुधवार की शाम को भारी हुई. वहीं मौसम विभाग ने आज में बारिश होने का अनुमान जताया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लोगों को सिर्फ जरुरी काम पड़ने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि शाहीन बाग रेड लाइट के पास बस खराब होने के कारण अपोलो अस्पताल से थोकर नंबर 9 की ओर जाने वाले रोड नंबर 13A पर यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.
कुछ वाहनों के खराब होने और कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ गिरने के कारण अणुव्रत मार्ग पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं.
मदर डेयरी, गणेश नगर, पटपड़गंज रोड के पास जलभराव के कारण यातायात डायवर्जन प्रभावी है. कृपया एडवाइजरी का पालन करें.
राजापुरी के निकट मुख्य सड़क पर एक पेड़ उखड़ जाने के कारण राजापुरी क्रॉसिंग से सेक्टर 1, द्वारका क्रॉसिंग की ओर जाने वाले रोड नंबर 201 पर यातायात प्रभावित है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं.
पिंक अपार्टमेंट के सामने मुख्य सड़क पर पेड़ उखड़ने के कारण सेक्टर 16 बी, द्वारका क्रॉसिंग से धूलसिरस की ओर गोल्फ कोर्स रोड पर यातायात प्रभावित है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.