शिक्षा निर्देशालय यानी DOE दिल्ली में आज से प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने वाला है. 8 अप्रैल से कक्षा 6 से लेकर 9 तक की प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा.
फेज-1 के एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर आवेदन पत्रा जारी करेगा. वहीं फेज-1 की आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी.
ऐसे में जो भी माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन दिल्ली सरकारी स्कूल में करवाना चाहते हैं वो आज से पंजीकरण फॉर्म भरवा सकते हैं.
वहीं, पहली चक्र के लिए सीटों की आवंटन सूची 29 अप्रैल को प्रदर्शित की जाने वाली है. साथ ही उम्मीदवारों को 30 से 10 मई तक दस्तावेज जमा और सत्यापित करने हैं.
वहीं, डीओई की ओर से कहा गया है कि सिर्फ दिल्ली में रहने वाले माता-पिता/ बच्चे ही सरकारी स्कूलों में कक्षा 6-9 में प्रवेश के आवेदन के पात्र हैं.