Free Entry: आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से आगामी 15 अगस्त तक सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क कर दिया है, जिसमें दिल्ली की ये 4 जगहें भी शामिल हैं. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये सबसे अच्छा समय है.
अठारहवीं शताब्दी में बना यह मकबरा दिल्ली भव्य स्मारकों में से एक है, जो देखने में हुमायूं के मकबरे जैसा लगता है. चारों तरफ से हरे-भरे बगीचों से घिरी इस जगह में आप सुकून से घूम सकते हैं.
जंतर-मंतर एक खगोलीय वेधशाला है, जिसका निर्माण राजा जयसिंह के द्वारा किया गया था, अगर आपको ज्योतिष शास्त्र में दिलचस्पी है तो आप यहां जाकर वेधशाला का भ्रमण कर सकते हैं.
यमुना नदी के किनारे स्थित पुराने किले का निर्माण शेरशाह सूरी ने अपने शासन काल में कराया था. अगर आप वास्तुकला के प्रेमी हैं तो ये जगह आपको बेहद पसंद आएगी.
सलीमगढ़ किले का निर्माण शेरशाह सूरी के बेटे सलीम के द्वारा किया गया था, यह मुगलकाल की एक बेहद नायाब विरासत है. आपको एक बार इसकी सैर जरूर करनी चाहिए.