Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2356804
photoDetails0hindi

इस दिल्ली गेट को देखने के लिए लगता है वीजा पासपोर्ट

Delhi Gate: क्या आपने कभी सोचा है आपको दिल्ली गेट को देखने के लिए आपको वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है. यह सच है. आज हम आपको दिल्ली गेट के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप के लिए वीजा अप्लाई करें. आइए जानते हैं.

Delhi

1/5
Delhi

दिल्ली गेट का नाम सुनते दिमाग में केवल राजधानी दिल्ली में स्थित दिल्ली दरवाजा का ख्याल आता है दिल्ली दरवाजा का ख्याल आता है. आज हम आपको दिल्ली के दरवाजा के बारे में नहीं बता रहे. बल्कि, उस दिल्ली दरवाजा के बारे में बताने जा रहे जहां पहुंचने के लिए आपको वीजा की जरूरत पड़ती है. 

 

Lahore Delhi Gate

2/5
Lahore Delhi Gate

दरअसल, जिस दिल्ली गेट की हम बात कर रहे हैं वह दिल्ली में नहीं बल्कि पाकिस्तान के  लाहौर शहर में एक मुगलकालीन दरवाजा है. इस दरवाजे को दिल्ली दरवाजा या दिल्ली गेट के नाम से जाना जाता है

Pass port

3/5
Pass port

अगर आप इस दरवाजे को देखने जाते हैं तो आपको वीजा या पासपोर्ट बनवाना पड़ेगा. लाहौर में बना यह दरवाजा  पूर्व की तरफ है. यही एक कारण है कि इसको दिल्ली दरवाजा के नाम से जाना जाता है

Lahore

4/5
Lahore

इस दरवाजे का निर्माण  मुगल काल में हुआ था. उस समय यह दरवाजा लाहौर में घुसने का रास्ता था. वहीं लाहौर में घुसने के लिए इसे मुख्य मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता था

Delhi Gate

5/5
Delhi Gate

उस समय लाहौर जाने के लिए लोगों के पास यही एक रास्ता था. उस समय इस दरवाजे को पार किए बिना आप लाहौर में नहीं घुस सकते थे