Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2325564
photoDetails0hindi

गर्मी से हैं परेशान तो फरीदाबाद के इन स्सते वाटर पार्क में जरूर जाएं

Haryana Best Water Park: जो लोग दिल्ली के आस-पास रहते हैं वो यहां की गर्मी से परेशान हो चुके हैं. ऐसे में गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग वॉटर पार्क जाते हैं. आइए जानते हैं फरीदाबाद के वॉटर पार्क के बारे में.

Faridabad Water Park

1/6
Faridabad Water Park

जो लोग दिल्ली या फरीदाबाद के आस-पास रहते हैं और यहां की गर्मी से परेशान हो गए हैं. तो उन्हें वॉटर पार्क जरूर जाना चाहिए. वॉटर पार्क जाने से लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिलेगा.

Escorts Swimming Pool

2/6
Escorts Swimming Pool

फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित एस्कॉर्ट्स वाटर पार्क में आपको काफी फन एक्टिविटी मिलेगी. यहां की टाइमिंग सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक खुला रहता है. वहीं यहां का टिकट केवस 300 रुपये है.

Bhadranidhi Botteled Water park

3/6
Bhadranidhi Botteled Water park

जो लोग फरीदाबाद में वाटर पार्क का मजा लेना चाहते हैं. उन्हें Bhadranidhi Botteled Water पार्क जरूर जाना चाहिए. यहां पर फैमली के साथ एंजॉय करने के लिए काफी कुछ है.

FFUNMAX

4/6
FFUNMAX

फरीदाबाद का काफी लोकप्रिय वाटर पार्क है एफफनमैक्स वाटर पार्क. यहां पर आपको काफी सारे राइड्स एक साथ मिल सकते हैं. ये वाटर पार्क सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुला रहता है. वहीं यहां पर बड़ें लोगों की टिकट 750 तो बच्चों की टिकट 550 रुपये है. 

 

Rides

5/6
Rides

फन मैक्स वाटर एंड एम्यूजमेंट पार्क दिल्ली से लगे हरियाणा में काफी लोकप्रिय है. ये वाटर पार्क काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है. वहीं यहां पर आपको मल्टी रेसर राइड, वेव पूल, साइक्लोन राइड, ट्विस्टर स्लाइड और रेनबो शावर जैसी कई चीजे मिल सकती है.

 

Price

6/6
Price

वहीं ये पार्क सुबह 10 बजे से लेकर 7 बजे तक खुला रहता है. यहां का टिकट बड़ों के लिए 600 और बच्चों के लिए 500 रुपये है.