Surajkund Mela 2023: आपको है बेशकीमती स्टोंस और ज्वेलरी का शौक, Tajikistan स्टॉल पर करें विजिट

नरेंद्र शर्मा/ फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद का मशहूर 36वें सूरजकुंड इंटरनैशनल क्राफ्ट मेले की 3 फरवरी से शुरुआत हो चुका है. मेले का उद्‌घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किया. इस मेले में देश के कई राज्यों के लोक संस्कृति को देख सकते हैं. देश के विदेश कलाकार भी यहां अपनी कला को दर्शातें है. इसी कड़ी में ताजिकिस्तान में बेशकीमती स्टोंस की भरमार है और उसी को सूरजकुंड मेले में प्रदर्शन के लिए ताजिकिस्तान से आए हुए प्रतिनिधियों द्वारा यहां के पर्यटकों के लिए लगाया गया है.

1/5

36वें सूरजकुंड इंटरनैशनल क्राफ्ट मेले में देशों की लोक संस्कृति को देख सकते हैं. 

 

2/5

यहां ताजिकिस्तान का स्टॉल लगा हुआ है, यहां आपको बेशकीमती स्टोंस का कलेक्शन मिलेगा.

 

3/5

इन स्टोंस से बनी महिलाओं के लिए स्पेशल ज्वेलरी भी आप यहां से खरीद सकते हैं. 

 

4/5

स्टोंस से साथ-साथ ताजिकिस्तान के पारंपरिक साज-सज्जा का सामान और टोपी भी खरीद सकते हैं. 

 

5/5

ताजिकिस्तान के शिल्पकार ने बताया कि यहां 93 परसेंट माउंटेन है, यहां सारे स्टोंस पहाड़ों से ही लाए जाते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link