Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2585644
photoDetails0hindi

Ghaziabad Bulldozers Action: गाजियाबाद में चला 500 अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर, जानें क्या है मामला

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2 ए में आवास एवं विकास परिषद ने गुरुवार को 500 से अधिक अवैध झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई की. यह कार्रवाई उस समय की गई जब स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया.

1/5

ट्रांस हिंडन क्षेत्र में परिषद और नगर निगम लगातार अवैध झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इससे पहले कनावनी से भी अवैध झुग्गियों को हटाया गया था, जहां निवासियों ने परिषद की जमीन पर कब्जा कर लिया था. यह जमीन परिषद के बिना बिके भूखंडों की श्रेणी में आती है. 

 

2/5

 अजय कुमार मित्तल ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रवर्तन दल को भेजकर कार्रवाई की गई. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मदद से उन्हें हटाकर जमीन को खाली करा लिया गया. मित्तल ने कहा कि इस जमीन की जल्द नीलामी कराई जाएगी.

 

3/5

भूउपयोग बदलकर बड़े भूखंडों को छोटे आवासीय प्लॉट में बदलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य दोबारा कब्जा न हो और परिषद को राजस्व प्राप्त हो सके.

अन्य ध्वस्तिकरण की घटनाएं

4/5
अन्य ध्वस्तिकरण की घटनाएं

मोदीनगर की सुचेतापुरी कॉलोनी में भी सरकारी भूमि पर बने मकान को नगर पालिका परिषद ने ध्वस्त किया. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जब मामले की जांच की गई तो भूमि नगर पालिका की निकली.

 

सेना की भूमि पर अतिक्रमण

5/5
सेना की भूमि पर अतिक्रमण

गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा ने लाइनपार क्षेत्र में सेना की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की है. विधायक ने सांसद अतुल गर्ग के साथ रक्षा मंत्री से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने सेना की जमीन पर कब्जा कर झुग्गियां बना ली हैं.