गाजियाबाद में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया गया है. यह कॉम्प्लेक्स मुंबई के सानपाडा फ्लाईओवर के नीचे बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तर्ज पर बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में इस तरह का पहला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है, जो कि किसी फ्लाईओवर के नीचे बनाया गया है.
बता दें कि इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि खेलने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
इस प्लाजा को चारों तरफ से नेट से कवर किया गया है, ताकि खेतले वक्त बॉल या शटल कॉक सड़क पर न जाए.
क्रिकेट बैडमिंटन के साथ-साथ यहां पर वॉलीबॉल और टेनिस के लिए भी कोट बनाए गए हैं.
इसके निर्माण कार्य में 59 लाख रुपये की धनराशि और लगभग डेढ़ महीने का समय लगा, जिसमें खिलाड़ियों की सुविधानुसार व्यवस्थाएं की गई हैं.