GK Questions and Answers PDF: आज के समय में किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इस प्रकार के कई सवाल पूछे जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हम कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आप शायद पहले से न जानते हों आपसे अनुरोध है कि इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उत्तर दें हमने सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए हैं, जिन्हें आप नोट कर सकते हैं.
प्रश्न 1: भारत में नारियल का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? उत्तर: भारत में नारियल उत्पादन में केरल सबसे आगे है.
प्रश्न 2: क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में भारत में कुल कितने राज्य हैं? उत्तर: भारत में फिलहाल 28 राज्य हैं.
प्रश्न 6: किस देश को "सांपों का देश" कहा जाता है? उत्तर: ब्राजील को "सांपों का देश" कहा जाता है.
प्रश्न 4: "सूरज का देश" किस देश को कहा जाता है? उत्तर: जापान को "सूरज का देश" के नाम से जाना जाता है.
प्रश्न 5: भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है? उत्तर: बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ है.
प्रश्न 3: दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? उत्तर: वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है.
प्रश्न 7: दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक कौन था?
उत्तर: दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक इब्राहिम लोदी था, जिसने 1517-1526 ईस्वी तक शासन किया था.
प्रश्न 8: भारत की कौन सी नदी "वृद्ध गंगा" के नाम से जानी जाती है? उत्तर: गोदावरी नदी को "वृद्ध गंगा" कहा जाता है.
प्रश्न 09: महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे? उत्तर: गोपाल कृष्ण गोखले महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु थे.
प्रशन 10: वो कौन-सी नौकरी है जिसमें सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करने के लिए 30 करोड़ सैलरी मिलती है. फिर भी इस नौकरी के लिए कोई तैयार नहीं होता है? उत्तर: मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में स्थित ‘फेरोस ऑफ अलेक्जेंड्रिया’ लाइटहाउस के कीपर की नौकरी सालाना 30 करोड़ की सैलरी के बावजूद खतरनाक मानी जाती है. इसमें बस लाइट ऑन रखना है, लेकिन समुद्र के बीच अकेलेपन और जानलेवा तूफानों के कारण कोई इसे नहीं करना चाहता. यह दुनिया लाइटहाउस है जहाजों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था.
यहां दी गई सारी जानकारी इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. ज़ी मीडिया इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. बेहतर जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.