Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2380840
photoDetails0hindi

GK Interesting Facts: वो कौन-सा चीज है, जो सूरज की रोशनी में भी नहीं दिखता?

GK Questions and Answers PDF: जब नौकरी की बात आती है, तो जनरल नॉलेज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, नौकरी पाने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. जनरल नॉलेज के सवाल कई तरीकों में पूछे जा सकते हैं, इसलिए इसे बेहतर तरीके से समझना आपके करियर के लिए फायदेमंद हो सकता है. हम यहां पर महत्वपूर्ण जीके सवाल और उनके उत्तर देने जा रहे हैं, जो आपकी तैयारी को बढ़ा सकते हैं.

 

अल्बाट्रोस

1/5
अल्बाट्रोस

सवाल - कौन सा पक्षी सबसे लंबे समय तक जीवित रहता है? जवाब - अल्बाट्रोस वह पक्षी है जो सबसे लंबे समय तक जीवित रहने के लिए जाना जाता है. माना जाता है कि यह पृथ्वी पर मौजूद सभी पक्षियों में सबसे ज्यादा दिनों तक जिंदा रहता है.

बिच्छू

2/5
बिच्छू

सवाल - ऐसा कौन सा जीव है जिसे अपनी मृत्यु का समय पहले से पता चल जाता है? जवाब- बिच्छू ही एकमात्र ऐसा जीव है जिसे अपनी मृत्यु का समय पहले से पता चल जाता है.

काला झंडा

3/5
काला झंडा

सवाल- काला झंडा किस चीज का प्रतीक होता है? जवाब- काला झंडा आमतौर पर विरोध का प्रतीक माना जाता है.

 

तिब्बत

4/5
तिब्बत

सवाल- किस देश को "दुनिया की छत" कहा जाता है? जवाब- तिब्बत को "दुनिया की छत" के नाम से जाना जाता है.

अंधकार

5/5
अंधकार

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे दिन की रोशनी में भी नहीं देखा जा सकता? जवाब- अंधकार वह चीज है जिसे दिन की रोशनी में नहीं देखा जा सकता.