Karwa Chauth 2024 Wishes : करवाचौथ पर अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरी शायरी, दिन मनाएं और भी खास
Karwa Chautha Wishes 2024: हिंदू धर्म में करवाचौथ के व्रत का खास महत्व है, जो कि शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं. यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है. अगर आपकी भी पत्नी या पार्टनर आपके लिए यह व्रत रखने वाली है इन खास शायरी और मैसेज से उन्हें स्पेशल फील करवाएं. उनके लिए यह करवाचौथ यादगार बनाएं.
1/5
सुख दुख में हम दोनों,
हर पला साथ निभाएंगे. एक नहीं हर जन्म में, पति-पत्नि बन आएंगे.
2/5
यह उम्र भर का साथ, खुशियों की सौगात, सदा खुश रहे हम, यह दिल के जज्बात.
3/5
चांद की पूजा कर, करती हों मेरी सलामती की दुआ, तुझे लग जाए मेरी उम्र, गम रहे तुझसे जुदा.
4/5
हर जीवन संग हो हमारा, कोई तमन्ना और नहीं. जब भी याद करूं तुम्हें, आप हमेश मिले पास, दूर नहीं.
5/5
हमारी जोड़ी कभी बिखरे न, आप हमसे कभी रुठे न, हर जन्म साथ निभाएंगे, हर घड़ी हम खुशियां मनाएंगे.