Haryana News: हरियाणा के करनाल में लुटेरी दुल्हन गहने और पैसे लेकर फरार हो गई. दुल्हन की शादी डेढ़ महीने पहले ही हुई थी. गहने और सामान लेकर फरार होने से पहले दुल्हन ने घरवालों के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर दे दिया.
हरियाणा के करनाल में एक लुटेरी दुल्हन सामने आई है. इसने शादी के डेढ़ महीने बाद ही पूरे ससुराल को बेहोश करके साढे़ 2 लाख कैश सहित 6 तोले सोने के गहने और 40 तोले चांदी के गहने लेकर आधी रात में फरार हो गई. घर से भागने के लिए उसने बाकायदा पूरी प्लानिंग की.
दुल्हन ने पहले सबके खाने में बेहोशी की दवा मिलाई फिर उनको खाने में दिया, जिसके बाद घरवाले बेहोश हो गए. साथ ही भागने से पहले घर में लगे CCTV कैमरे को भी विवाहिता ने बंद कर दिया. फिर घर से रफ्फूचक्कर हो गई.
इसके बाद जब सुबह घरवाले जगे तो देखा कि घर में बहू नहीं है. इसके बाद जब उन्होंने घर में जाकर देखा तो अलमारी खाली पड़ी थी. अलमारी में से गहने कपड़े और कैश गायब थे. इस घटना के बाद उन्होंने बहूं को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिली.
जब घरवालों को बहू घर में ढूंढने पर नहीं मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी और घरौंदा थाने में केस दर्ज कराया. घरौंदा पुलिस थाने क्षेत्र के पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि 14 फरवरी को पानीपत की रहने वाली लड़की से उसकी शादी हुई थी. घर में कोई परेशानी भी नहीं थी, लेकिन वो फरार हो गई.
वहीं, पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महिला ने 6 तोले सोने के गहने, जिसमें हार, हाथ के कड़े, झुमके, टीका इत्यादी शामिल है और 40 तोले चांदी के गहने लेकर भी वो फरार हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.