Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2576882
photoDetails0hindi

Haryana School Closed: हरियाणा में 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, 1 जनवरी से रहेंगी छुट्टियां

हरियाणा में सभी जिलों के स्कूलों के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी सभी स्कूलों की छुट्टियां रहेगी.

1/5

हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया. हरियाणा विधालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से पत्र जारी कर जानकारी दी गई.

2/5

हरियाणा में स्कूल 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी. 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. यह निर्णय छात्रों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि वे शैक्षणिक वर्ष के पहले भाग की भागदौड़ के बाद आराम की छुट्टी का आनंद ले सकेंगे.

 

3/5

इस अवकाश के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने इस आदेश को सभी स्कूलों को भेज दिया है और उन्हें अवकाश सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

अभिभावकों की राहत

4/5
अभिभावकों की राहत

निदेशालय की ओर से अवकाश की घोषणा के बाद बच्चों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. सुबह की कड़ाके की ठंड में स्कूल जाते समय बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

छुट्टी का आनंद

5/5
छुट्टी का आनंद

31 दिसंबर को बच्चों को होमवर्क देकर अवकाश कर दिया जाएगा. अब जिलेवासी बच्चों के स्कूल की चिंता किए बिना घूमने जा सकेंगे. नए वर्ष में लोग अपने परिवार के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनाते हैं, और स्मार्ट सिटी के लोग पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए जाते हैं.