Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2505132
photoDetails0hindi

Havan Mango Wood Benefits: हवन में क्यों किया जाता है आम की लकड़ी का इस्तेमाल, जानें इसके लाभ

Havan Mango Wood Benefits: हिंदू धर्म में आम की लकड़ी को पवित्रता, उर्वरता, और देवत्व का प्रतीक माना जाता है. इसी वजह से, हवन जैसे बड़े अनुष्ठानों में आम की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. आम की लकड़ी से जुड़े कुछ और कारण, जिनकी वजह से हवन में इसका इस्तेमाल किया जाता है. आइए आपको इसके फायदे के बारे में बताते हैं. 

1/5

आम की लकड़ी से हवन करने से फॉर्मिक एल्डिहाइड नामक गैस निकलती है, जो खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को मारती है. 

 

2/5

आम की लकड़ी से हवन करने से नए वर-वधू के जीवन में नकारात्मक शक्तियां खत्म होती हैं. साथ ही जीवन में सुख-शांति आती है. 

 

3/5

आम की लकड़ी से हवन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और आस-पास का वातावरण शुद्ध होता है. 

 

4/5

आम की लकड़ी से हवन करने से बच्चे के नामकरण और मृत्यु के बाद घर का शुद्धिकरण होता है. 

 

5/5

आम की लकड़ी आसानी से उपलब्ध है और सस्ती भी है.  इसके साथ ही आम की लकड़ी नम होने पर भी हाथ के पंखे से हवा करने पर अच्छे से आग पकड़ लेती है.