Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2076454
photoDetails0hindi

ICC T20 Cricketer: सूर्यकुमार लगातार दूसरी बार बने ICC T20 क्रिकेटर, आईसीसी ने उन्हें कहा भारतीय मिडिल ऑर्डर की रीढ़

भारतीय टीम के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सालभर दमदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है.  सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरी बार आईसीसी ने साल का बेस्ट टी20 खिलाड़ी चुना है.  

सूर्यकुमार को ICC का इनाम

1/5
सूर्यकुमार को ICC का इनाम

भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है.  वहीं आईसीसी ने उन्हें फॉर्मेट में भारतीय टीम की रीढ़ कहा है.

बल्ले से मचाया कोहराम

2/5
बल्ले से मचाया कोहराम

सूर्यकुमार यादव ने 2023 में अपने बल्ले से कई शानदार पारी खेली. सूर्य ने टी20 में 50 के करीब की औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से टी20 फॉर्मेट में रन ठोके.  वहीं सूर्यकुमार यादव फिलहाल जर्मनी में ग्रोइन की सर्जरी के बाद रिहैबलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. वह मार्च में आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

आईसीसी ने कहीं ये बड़ी बात

3/5
आईसीसी ने कहीं ये बड़ी बात

आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, ‘भारतीय मिडिल ऑर्डर की रीढ़ इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. इसलिए उन्हें लगातार दूसरी बार उन्हें ये अवॉर्ड दिया जा रहा है.’ सूर्यकुमार यादव ने साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 7 रन से की लेकिन उसके बाद लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और कई शानदार पारियां भी खेली.

कप्तानी का बोझ भी नहीं रख सका बल्ला शांत

4/5
कप्तानी का बोझ भी नहीं रख सका बल्ला शांत

आईसीसी ने कहा, ‘सूर्यकुमाल लगातार टीम के लिए 20-40 रन बनाते रहे और वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंद में 83 रन शानदार पारी खेली. उन्होंने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 गेंद में 61 रन जोड़े. साल के आखिर में कप्तानी का बोझ होने के बावजूद भी उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की. 

दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

5/5
दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सूर्यकुमार ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ  खेली गई टी 20 सीरीज के एक मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए 42 गेंद में 80 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में 36 गेंद में 56 रन की पारी खेली. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में 56 गेंद में 100 रन की  शानदार शतकीय पारी भी खेली. उन्होंने जनवरी-2023 में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों पर 112 रन भी बनाए, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी भारतीय  बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक भी था. वहीं टी 20 में सबसे तेज शतक रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था.