Wedding Lehenga: देवउठनी एकादशी के बाद से यानी आज से शादी के शुभ मुहूर्त शुरू होने वाली है. शादी को स्पेशल बनाने के लिए दुल्हन बहुत ज्यादा एक्साइटेड होती हैं. यही कारण होती है कि दुल्हन अपने अहम दिन के आउटपिट को पिक करने में बहुत ही कंफ्यूज रहती हैं. अगर आप भी इस साल शादी करने वाली हैं और आप भी अपने शादी के लहंगे या उसके कलर को लेकर कंफ्यूज है तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं.
आजकल दुल्हन पेस्टल कलर्स को सबसे ज्यादा अहमीयत दे रही हैं. इसके लिए आप भी इस कलर को चुन सकती हैं. इस कलर को पहनने से आप बिल्कुल अलग और सबसे बेस्ट ब्राइड लगेंगी.
शादी के सीजन में अगर आपको सबसे अलग दिखना है तो आप आइवरी और रेड कलर का लहंगा लें. इससे आपाका गेटअप बिल्कुल निखर कर आएगा.
अगर आपकी शादी दिन में होने वाली है तो आप ब्लश पिंक जैसे हल्के कलर का लहंगा पहन सकती है. इससे दिन में आपका ग्लो निखर कर आएगा.
इन दिन मल्टीकलर का लहंगा फेशन में है. गुलाबी-लाल, फिरोजा, नारंगी, आइवरी रंग के गहरे और हल्के रंगों वाले लहंगे को पिक कर सकती हैं. इससे आप बिल्कुल अलग ब्राइड लगेंगी.
हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दुल्हनों के लिए पीला रंग बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर फेरों के समय मस्टर्ड येलो कलर का लहंगा पहनेंगी तो आपके जीवन में शुभ होगा.