International Yoga Day History: पूरी दुनिया आज 9वां योग दिवस मना रही है. योग दिवस की शुरुआत 21 जुलाई 2015 को हुई थी. तब से लेकर अब तक 190 देशों में इस दिन को मनाया जाता है. साल 2014 के सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UN General Assembly में इसकी चर्चा की थी. इसके लिए प्रधानमंत्री ने 21 जून का दिन सुझाया था. इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को 21 जून के दिन को इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) के रूप में घोषित किया गया. ऐसे में आज देखिये सबसे पहले International Yoga Day की तस्वीरें.
पहले योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर हजारों लोगों के साथ योग करते हुए.
साल 2015 में राजपथ की तस्वीर, जब योग करने के लिए जुटी थी हजारों की भीड़.
साल 2015 पेरिस की तस्वीर, जहां एफिल टावर (Effil Tower) के नीचे सैकड़ों लोगों ने किया था योग.
साल 2015 में टाइम्स स्क्वायर पर लोगों ने योग दिवस मनाया था.
चीन के Geely University के छात्रों ने साल 2015 में योग दिवस पर लिया था हिस्सा.