Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2399625
photoDetails0hindi

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के दिन ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार

Janmashtami 2024: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के त्योहार का बहुत ही महत्व माना जाता है. इस दिन भगवान श्राकृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था. वही हिंदू पंचाग के अनुसार, इस त्योहार को भाद्रपद मान के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है.

Janmashtami

1/5
Janmashtami

वहीं आपने अक्सर सुना होगा कि भगवान श्रीकृष्ण को अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है. इतना ही नहीं जन्माष्टमी के दिन कई जगहों पर झांकियां भी सजाई जाती है.

Janmashtami 2024

2/5
Janmashtami 2024

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के भक्त घर में लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण की इस दिन पूजा करने से इंसान की हर मनोकामना पूरी होती है

laddu gopal shringar

3/5
laddu gopal shringar

इस दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार करना समय इन चीजों का खास ध्यान रखें.   श्रृंगार की सामग्री में पंचामृत, गंगाजल, चंदन, फूल में मोगरा,चमेली गुलाब, और कमल, भगवान के कपड़े, आभूषण में मोती, मोरपंख, बाला, मुकूट, कानों में कुंडल, होना जरूरी है.

laddu gopal shringar vidhi

4/5
laddu gopal shringar vidhi

इस दिन सबसे पहले लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराएं, इसके बाद भगवान के शरीर पर चंदन का लेप लगाएं, जब चंदन सुख जाए तो गंगाजल से अभिषेक करें, साथ ही लड्डू गोपाल को साफ वस्त्र पहनाएं, मोती के साथ मोरपंख भी लगाएं, इतना करने के बाद आंखों में काजल और माथे पर बिंदी लगाएं, उनके बालों को फूल से सजाएं साथ ही लड्डू गोपाल को इत्र जरूर लगाएं.

laddu gopal puja mantras

5/5
laddu gopal puja mantras

भक्तों के लिए भगवान श्रीकृष्ण श्रृंगार करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. वहीं पंचामृत से लड्डू गोपाल को स्नान करवाना पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. साथ ही चंदन को शांत और शीतलता का प्रतीक माना जाता है

Disclaimer कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें