jaya kishori Life Tips: जया किशोरी एक लोकप्रिय कथावाचक हैं. इन्हें अक्सर बच्चों को काबिल बनाने के टिप्स देते हुए देखा जाता है. वैसे तो यह हर विषय पर बोलती हैं. अक्सर ही इनकी बोली हुई बातें सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनती हैं.
जया किशोरी एक फेसम कथावाचक हैं. इनके अक्सर ही सोशल मीडिया वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही इन्होंने बताया कि बच्चों को काबिल बनाने के लिए पैरेंट्स को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
जया किशोरी मानती हैं कि पैरेंट्स को अपने बच्चों को आजादी देनी चाहिए. ताकि वह अपने उम्र के हिसाब से कुछ फैसले ले सकें. वहीं उनका मानना है कि बच्चों को यह कभी न कहें कि हमारा फैमली बिजनेस है तो तुम्हें करियर बनाने की जरूरत नहीं है.
अगर बच्चे अपने पैरों पर खुद खड़ा होना चाहते हैं तो उन्हें मोटिवेट करें न की उन्हें वो काम करने से रोकें. वहीं बच्चों को ऐसे काम दें जिन कामों से उस कुछ सिखने को मिलता हो.
जया किशोरी का मानना है कि पैरेंट्स बच्चों से ये कभी न कहें कि वो ये काम नहीं कर पाएगा, क्योंकि ऐसा बोलने पर बच्चों का आत्मविश्वास डगमगाने लगता है.
इस बात का तो पैरेंट्स खास ध्यान दें कि आप अपने बच्चों को अपने खुद के विचार रखने से बिल्कुल न रोंके. ऐसे में आपका बच्चा बाहर भी अपना मत रखने में हिचकिचाने लगता है. वहीं सभी माता पिता को अपने बच्चों के साथ अपने जीवन का अनुभव शेयर करना चाहिए.