गर्भवती महिलाओं को करवाचौथ का व्रत रखने से बचना चाहिए. इसका कारण है कि गर्भावस्था में पूरे दिन भूखा रहने से बच्चे की सेहत पर काफी गहरा असर पड़ सकता है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को इस दिन व्रत रखने के लिए मना किया जाता है.
जिन महिलाओं डायबिटीज है, उन महिलाओं को भी व्रत रखने से माना जाता है. क्योंकि इसका एक मुख्य कारण ये भी है कि उपवास रहने की वजह से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल नहीं रहता है, जो कि डायबिटीज की महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
हार्ट पेशेंट्स महिलाओं को भी करवा चौथ का व्रत रखने से बचना चाहिए. क्योंकि जिन महिलाओं को दिल से जुड़ी कोई बीमारी है, तो उन महिलाओं का उपवास के कारण बीपी बढ़ सकता है और यह उनके लिए काफी घातक भी हो सकता है.
किडनी पेशेंट्स महिलाओं को भी करवाचौथ का व्रत रखने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है. दरअसल करवा चौथ के व्रत में पूरे दिन पानी न पीने की वजह से किडनी पर भी प्रभाव देखने को मिल सकता है. इसलिए किडनी पेशेंट्स महिलाओं को करवाचौथ का व्रत नहीं रखने को सलाह दी जाती है.
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.