Karva Chauth 2024: इन महिलाओं को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत

करवा चौथ व्रत का हिंदू धर्म में काफी महत्व है और इस व्रत को सबसे प्रमुख व्रत माना जाता है. यह व्रत सुहागन महिलाएं अभी पति की लंबी उम्र के साथ-साथ सुख समृद्धि की कामना रखती है और निर्जला व्रत रखती है. यानी की वह इस व्रत में पानी तक नहीं पीती है.

Deepak Yadav Oct 17, 2024, 08:46 AM IST
1/5

Pregnant Women

गर्भवती महिलाओं को करवाचौथ का व्रत रखने से बचना चाहिए. इसका कारण है कि गर्भावस्था में पूरे दिन भूखा रहने से बच्चे की सेहत पर काफी गहरा असर पड़ सकता है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को इस दिन व्रत रखने के लिए मना किया जाता है. 

 

2/5

Diabetes

जिन महिलाओं डायबिटीज है, उन महिलाओं को भी व्रत रखने से माना जाता है. क्योंकि इसका एक मुख्य कारण ये भी है कि उपवास रहने की वजह से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल नहीं रहता है, जो कि डायबिटीज की महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

 

3/5

Heart Patients

हार्ट पेशेंट्स महिलाओं को भी करवा चौथ का व्रत रखने से बचना चाहिए. क्योंकि जिन महिलाओं को दिल से जुड़ी कोई बीमारी है, तो उन महिलाओं का उपवास के कारण बीपी बढ़ सकता है और यह उनके लिए काफी घातक भी हो सकता है. 

4/5

Kidney Patients

किडनी पेशेंट्स महिलाओं को भी करवाचौथ का व्रत रखने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है. दरअसल करवा चौथ के व्रत में पूरे दिन पानी न पीने की वजह से किडनी पर भी प्रभाव देखने को मिल सकता है. इसलिए किडनी पेशेंट्स महिलाओं को करवाचौथ का व्रत नहीं रखने को सलाह दी जाती है.

5/5

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link