Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1389763
photoDetails0hindi

karwa Chauth से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो फीकी होगी सबसे खास दिन की चमक

karwa Chauth Makeover: करवाचौथ आने से पहले महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर अपना मेकरओवर कराती हैं, लेकिन कुछ ऐसी जरूरी चीजें होती अगर महिलाएं वो न कराएं तो मेकअप फीका लगता हैं. तो आइए जानते हैं कि इस करवाचौथ आपको क्या जरूर कराना है जिससे आपकी ब्यूटी में चार चांद लग जाएं. 

 

1/5

करवाचौथ पर मेकओवर से पहले आप अपनी Eyebrow और Upper Lip जरूर बनवाएं क्योंकि चेहरे पर रोनक आती है और बाद मेकअप खिल कर बाहर आता है. 

2/5

करवाचौथ के दो या तीन दिन पहले ही आपको Facial जरूर करवाना चाहिए या आप घर पर भी फेशियल कर सकते हैं इससे चेहरे पर निखार आता है.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: इस करवाचौथ बिना पैसे खर्च करें बनाएं अपनी स्किन ग्लोइंग, घर में इस तरह करें फेशियल

3/5

करवाचौथ पर सिर्फ अपने चेहरे को ही नहीं बल्कि अपने हाथों और पैरों को भी चमकाएं. हाथ पैर पर Wax कराने से की टैनिंग कम होती है और स्किन चमकने लगती है. 

4/5

अगर आपका चेहरे चमका और तो हाथ और पैरों को भी साफ करें नहीं तो आपके लुक में कछ कमी लगेगी. लुक में कमी न लगे इसके लिए आप Manicure और Pedicure करवाएं. 

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो हाथों पर रचाएं ये स्पेशल डिजाइन

5/5

Hairstyle भी करवाचौथ पर जरूरी होता है क्योंकि बालों से पूरे लुक का पता चलता है. आप Hair Cut करवा सकते हैं या हल्का ट्रिम करवा सकते हैं.