Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1385579
photoDetails0hindi

Karwa Chauth 2022: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो हाथों पर रचाएं ये स्पेशल डिजाइन

Karwa Chauth Mehendi Design: करवा चौथ का व्रत इस साल 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. सुहागिन महिलाएं अपन पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती है और 16 श्रृंगार करती हैं. 16 श्रृंगार में मेंहदी का अपना अलग महत्व होता है. हर औरत इस दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है. सुंदर दिखने में सिर्फ कपड़े या मेकअप नहीं मेंदही भी आती है. तो चलिए हम आपको मेंदही के लेयेस्ट डिजाइन के दिखाएंगे, जिसे आप भी अपने हाथों मे रचाकर सुंदर दिख सकती हैं. 

1/6

शादी के बाद अगर आपका यह पहला करवा चौथ है, तो आप मेंदही का भरवा डिजाइन लगवा सकती है. ये आपके लिए परफेक्ट है. 

2/6

छोटे फूलों वाली यह मेंदही हाथों पर रचने के बाद बेहद ही खूबसूरत लगेगी. इसको आप हाथों के आगे और पीछे दोनों साइड लगा सकते हैं. 

3/6

अरेबिक डिजाइन वाली यह मेंहदी आपके हाथों की शोभा को बढ़ा देगा. हाथों पर रचने के बाद ये हथेलियों को निखार देगा. 

4/6

इस प्यारे मेंहदी डिजाइन को लगाने के बाद आप अपने पति या होने वाले पति का नाम लिखवा सकते हैं. 

5/6

अगर आप सिंपल मेंदही लगवाना चाहते हैं तो इसको ट्राई सकते हैं. बेहद ही सिंपल है, हाथों पर रचने के बाद खूबसूरत लगेगी. 

6/6

मेहंदी के डिजाइन में आप अपने हाथों में फोटो बनवा सकती हैं, जिसके हाथ एक हाथ में छलनी और एक हाथ में पूजा की थाली हो.