Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2473307
photoDetails0hindi

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर इन साड़ियों पर लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, पतिदेव बोलेंगे- 'चांद लग रही हो'!

Karwa Chaudh Mehandi Saree Design: शादीशुदा और सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ होता है. इस दिन औरतें अपने सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और 16 शृंगार कर माता करवा की पूजा-अर्चना करती हैं और पति को छलनी से देखती हैं. द्रिक पंचांग इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर को होना है. शाम 7 बजकर 54 मिनट पर चांद निकल जाएगा. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वो 5 मेहंदी डिजाइन और साडियां जिन्हें पहनने के बाद आप चांद से भी ज्यादा चमकेंगीं और पतिदेव उनका तो पूछो ही मत! उनकी निगाह तो आपसे उतरेगी ही नहीं!

लाल नेट वाली साड़ियों संग मेहंदी डिजाइन

1/5
लाल नेट वाली साड़ियों संग मेहंदी डिजाइन

अगर आपके पा भी सेक्विन कढ़ाई के साथ नेट बेस वाली साड़ी है तो आपको ये वाली मेहंदी डिजाइन ट्राई करना चाहिए. ये आपको एक न्यू और रॉयल लूक देगा. साथ ही इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.

 

फ्लोरल प्रिंटिंग साड़ी संग मेहंदी डिजाइन

2/5
फ्लोरल प्रिंटिंग साड़ी संग मेहंदी डिजाइन

हैंड एम्ब्रॉयडरी और 3D फ्लोरल प्रिंटिंग वाली ये लाल साड़ी आपके करवा चौथ के लिए एक बेहतरीन च्वाइस हो सकती है. इस साड़ी के साथ फुल हैंड लाइट मेहंदी डिजाइन आपके लिए प्रफेक्ट करवाचौथ च्वाइस होने वाली है.

 

लाल सिल्क साड़ी संग मेहंदी डिजाइन

3/5
लाल सिल्क साड़ी संग मेहंदी डिजाइन

फ्लोरल कढ़ाई वाली ये रेड सिल्क साड़ी जब आप करवा चौथ के दिन पहनेंगी तो चांद से भी ज्यादा चमकेंगी. इसके संग फुल हैंड डार्क मेहंदी डिजाइन सबसे बेहतरीन पसंद होने वाली है. इसे आपको एकबार जरूर ट्राई करना चाहिए.

 

जॉर्जेट वाली साड़ी संग मेहंदी डिजाइन

4/5
जॉर्जेट वाली साड़ी संग मेहंदी डिजाइन

हैंड क्राफ्टेड पर्ल एम्ब्रॉयडरी और जॉर्जेट बेस वाली ये साड़ी. एक नेट और रिच लुक देती है. साथ ही स्मॉल फ्लोरेल डिजाइन वाली इस साड़ी के साथ अगर आप ये मेहंदी डिजाइन लगाएंगी तो आपकी पतिदेव जरूर लट्टू होंगे.

 

ज़री एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी

5/5
ज़री एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी

सिल्क बेस और ज़री की एम्ब्रॉयडरी वाली ये साड़ी इस करवा चौथ आपके लिए बेस्ट ऑपशन होने वाला है. इसके संग अगर आप ये वाली मेहंदी डिजाइन लगाती हैं तो पतिदेव आते जाते स्माइल देते नहीं थकेंगे.