KK Death Anniversary: अपनी गायकी के बदौलत लोगों के दिल में उतर जाने वाले कृष्णकुमार कुन्नथ यानी K.K. 31 मई 2022 को हमको छोड़कर दुनिया से अलविदा कह गए थे. के के का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था. के के ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं, जिसे देश नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहना मिली. 31 मई 2022 को कोलकाता में एक प्रोग्राम के दौरान के के की तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. के के की मौत ने दुनियाभर में बैठे उनके फैंस को निराश कर दिया था. आज जानिए के के की लाइफ से जुड़े वो फोटोज जो दिखाएंगे उनकी लाइफ की झलकियां.
कोलकाता में इसी इवेंट के दौरान के के की की तबियत खराब हुई थी. इसके कुछ देर के बाद उनको हर्ट अटैक आया था.
साल 1999 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान के के ने भारतीय टीम के समर्थन में जोश ऑफ इंडिया गाना गाया था.
के के ने इमरान हाशमी के फिल्म में 'जरा सी' नाम का एक गाना गाया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.
के के धूप पानी बहने दे नाम का एक गाना गाया था, जो उनकी लाइफ का आखिरी गाना था.
के के ने अपने करियर के दौरान 700 से ज्यादा गाने गाए हैं. इनमें हिंदी के साथ-साथ कई अन्य भषाओं के गाने शामिल हैं.