KK Death Anniversary: आज ही के दिन KK ने दुनिया को कहा था अलविदा, देखिए 5 इमोशनल फोटोज
KK Death Anniversary: अपनी गायकी के बदौलत लोगों के दिल में उतर जाने वाले कृष्णकुमार कुन्नथ यानी K.K. 31 मई 2022 को हमको छोड़कर दुनिया से अलविदा कह गए थे. के के का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था. के के ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं, जिसे देश नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहना मिली. 31 मई 2022 को कोलकाता में एक प्रोग्राम के दौरान के के की तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. के के की मौत ने दुनियाभर में बैठे उनके फैंस को निराश कर दिया था. आज जानिए के के की लाइफ से जुड़े वो फोटोज जो दिखाएंगे उनकी लाइफ की झलकियां.
1/5
Last Performance in Kolkata
कोलकाता में इसी इवेंट के दौरान के के की की तबियत खराब हुई थी. इसके कुछ देर के बाद उनको हर्ट अटैक आया था.
2/5
Josh Of INDIA Song
साल 1999 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान के के ने भारतीय टीम के समर्थन में जोश ऑफ इंडिया गाना गाया था.
3/5
Zra Si romantic Song
के के ने इमरान हाशमी के फिल्म में 'जरा सी' नाम का एक गाना गाया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.
4/5
Dhoop-Pani Song
के के धूप पानी बहने दे नाम का एक गाना गाया था, जो उनकी लाइफ का आखिरी गाना था.
5/5
K.K Sings 700 Songs
के के ने अपने करियर के दौरान 700 से ज्यादा गाने गाए हैं. इनमें हिंदी के साथ-साथ कई अन्य भषाओं के गाने शामिल हैं.