Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है. श्रद्धालुओं का होगा पहुंचना आसान.
Trending Photos
Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है. यह स्पेशल ट्रेनें विभिन्न राज्यों के अलग-अलग इलाकों से चलाई जाएगी. जहां से श्रद्धालुओं के लिए सीधे महाकुंभ तक पहुंचना आसान हो जाएगा.
महाकुंभ मेला की अवधि में अलग-अलग तारीखों में पंजाब के भठिंडा, अमृतसर, फिरोजपुर, हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा, उत्तराखंड के देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है. अलग-अलग तारीखों में इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक होगा. खास बात यह है कि इन सभी ट्रेनों का संचालन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ के रास्ते से होगा.
कौन सी ट्रेनें कितने बजे से कहां के लिए चलेंगी
पंजाब के भठिंडा से गाड़ी नंबर 04526 की चलेगी 19, 22, 25 जनवरी एवं 08, 18, 22 फरवरी की सुबह 4.30 बजे चलकर अंबाला तक जाएगी. उसके बाद यमुनानगर जगाधरी, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली स्टेशन रुकते हुए रात के 11.55 बजे फाफामऊ पहुंचेंगी. फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी, 09, 19 और 23 फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगी जो रात 1.10 बजे भठिंडा पहुंच जाएगी. इसी तरह हिमाचल के अम्ब अंदौरा से 04528 की रवानगी 17, 20, 25 जनवरी, 09, 15 एवं 23 फरवरी की रात 10.05 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी. फाफामऊ से 04527 गाड़ी का संचालन 18, 21, 26 जनवरी, 10, 16 एवं 24 फरवरी की रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.50 बजे अम्ब अंदौरा पहुंच जाएगी.
अमृतसर से 04662 गाड़ी का संचालन 09, 19 जनवरी एवं 06 फरवरी की रात 8.10 बजे होगा. यह ट्रेन अगले दिन शाम 7.00 बजे फाफामऊ आएगी. इसी तरह फाफामऊ से 04661 सुबह 6.30 बजे 11, 21 जनवरी एवं 08 फरवरी को चलकर अगले दिन सुबह 4.15 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी. वहीं पंजाब के फिरोजपुर से 25 जनवरी को 04664 दोपहर 1.25 बजे चलकर फरीदकोट, पटियाला होते हुए, अगले दिन सुबह 11.30 बजे फाफामऊ एवं वापसी में 04663 यहां से 26 जनवरी की शाम 7.30 बजे रवाना होगी जो अगले दिन शाम 4.45 बजे फिरोजपुर पहुंच जाएगी.
दिल्ली से 04066 की रवानगी 10, 18, 22, 31 जनवरी, 08, 16, 27 फरवरी की रात 11.25 बजे होगी. जो अगले दिन दोपहर 2.15 बजे फाफामऊ एवं यहां से 04065 की रवागनी रात 11.30 बजे 11, 19, 23 जनवरी, 01, 09, 17 एवं 28 फरवरी को होगी. इसी तरह देहरादून से 04316 की रवानगी 18, 21, 24 जनवरी, 09, 16, 23 फरवरी की सुबह 8.10 बजे होगी. ट्रेन उसी दिन रात 11.50 बजे ट्रेन फाफामऊ पहुंच जाएगी. फाफामऊ से 04315 गाड़ी का संचालन 19, 22, 25 जनवरी, 10, 17 एवं 24 फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगा. जो रात 9.30 बजे देहरादून पहुंच जाएगी.