Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2354780
photoDetails0hindi

आपने जमीन पर कोई नहीं कर पाएगा कब्जा, बस कर लें एक छोटा सा काम

Land Property Linked With Aadhar: आजकल जमीन से जुड़े वारदात काफी बढ़ गए हैं. यही कारण है कि अब जमीन को भी आधार से लिंक करवाने का नियम आ गया है. आइए जानते हैं इसके नियम. 

Property

1/5
Property

 आपने अक्सर देखा होगा कि संपत्ति खरीदकर छोड़ने पर कई बार उसपर उसपे दूसरा कब्जा जमा लेता है. ऐसे मामले अक्सर देखने और सुनने को मिलते हैं

Land Property

2/5
Land Property

कई बार देखा जाता है कि  लोग जमीन खरीद लेते हैं और कई वर्षों तक जाकर देखते भी नहीं है. ऐसे में कोई और उस जमीन पर कब्जा कर लेता है. ऐसे में सामने वाला पार्टी काफी परेशान हो जाता है कि आखिर क्या करें

Aadhar Card

3/5
Aadhar Card

इसके बाद लोग ऐसे मामले को कोर्ट में लेकर जाते हैं. वहीं ज्यादातर ऐसे में गांवों में देखने को मिलते हैं. वहां पर जमीन किसी और की होती है और कब्जा कोई और कर लेता है.

Land Rules

4/5
Land Rules

 अब सरकार ने इस समस्या का बहुत अच्छा उपाय निकाला है. अब जमीनों और घरों को भी आधार कार्ड से लिंक करना होगा. जो लोग पहले से ही अपनी जमीन को आधार से लिंक करवा लेते हैं. 

Aadhar Link Rules

5/5
Aadhar Link Rules

आधार से लिंक करवाने के बाद अगर उसपर कोई कब्जा करता है तो उस जमीन को छोड़वाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. वहीं ऐसी स्थिति में सरकार आपको मुआवजा भी देती है.