Laung Ke Upay: लौंग के इन उपायों से होगा धन लाभ और घर में सुख-समृद्धि का वास
Laung Ke Upay: अगर आपको किसी काम में सफलता चाहिए, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को याद करते हुए नींबू पर चार लौंग गाड़ दें. फिर जब भी किसी जरूरी काम से बाहर जाएं, तो इस नींबू को अपनी जेब में रख लें. इसके साथ ही लौंग से जुड़े कुछ टोटके के बारे में आपको बताते हैं.
अगर आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा चाहिए, तो मां लक्ष्मी को लाल गुलाब के साथ दो लौंग अर्पित करें.
अगर आपका धन अटका हुआ है तो पूर्णिमा या अमावस्या की रात 11 या 21 लौंग कपूर के साथ जलाएं. इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें और माता लक्ष्मी की पूजा करें.
अगर आपको किसी से अपना काम निकलवाना है, तो शनिवार की रात को लौंग का टोटका अपनाएं. इसके लिए अपनी हथेली में सात लौंग रखें और मुट्ठी बंद कर दें. जिस व्यक्ति का नाम लेना है, उसका नाम 31 बार बोलें और हर बार नाम के साथ मुट्ठी पर फूंक मारें. अगले दिन लौंग को जला दें.
अगर आपको नज़र दोष से परेशानी है, तो तकिए के नीचे लौंग रखकर सोएं.
अगर आपको घर में शांति चाहिए, तो कांच की बोतल में नमक रखकर उसमें चार-पांच लौंग डालें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)