Ghaziabad: गाजियाबाद में ग्रेप कुछ शर्तों का हो रहा पालन, तो कुछ का किया जा रहा उल्लंघन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2538683

Ghaziabad: गाजियाबाद में ग्रेप कुछ शर्तों का हो रहा पालन, तो कुछ का किया जा रहा उल्लंघन

गाजियाबाद में औसत एक्यूआई में सुधार देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद में AQI 234 के आस-पास बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर समेत गाजियाबाद में ग्रेप 4 की पाबंदियां अभी भी लागू है. ऐसे में गाजियाबाद में जहां बडे कंस्ट्रक्शन साइट पर काम को रोक दिया गया है.

Ghaziabad: गाजियाबाद में ग्रेप कुछ शर्तों का हो रहा पालन, तो कुछ का किया जा रहा उल्लंघन

Ghaziabad: गाजियाबाद में औसत एक्यूआई में सुधार देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद में AQI 234 के आस-पास बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर समेत गाजियाबाद में ग्रेप 4 की पाबंदियां अभी भी लागू है. ऐसे में गाजियाबाद में जहां बडे कंस्ट्रक्शन साइट पर काम को रोक दिया गया है. वहां नोटिस भी चिपका दिया गया है कि अगले आदेशों तक निर्माण कार्य पर रोक रहेगी.

छोटी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चालू
वहीं इसके साथ ही छोटी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम होता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं घरेलू कूड़ा को निगम की गाड़ियां इकट्ठा कर कूड़ा साइड पर ले जाती हुई दिखाई दी. वहीं सड़कों पर निगम के टैंकर पानी का छिड़काव भी करते हुए दिखाई दिए. कुल मिलाकर कुछ नियमों का पालन यहां होता हुआ दिखाई दिया, पर कुछ नियमों की साफतौर पर अवहेलना भी होती हुई दिखाई दी.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की बैठक, वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य नेता मौजूद

छोटे बड़े निर्माण कार्यों पर रोक 
ग्रेप की शर्तों में जहां bs4 मानक से नीचे के डीजल और वाहनों के परिवहन पर रोक है. वहीं कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वेस्ट को ढक कर रखना भी आवश्यक है. छोटे बड़े निर्माण कार्यों पर रोक लगी हुई है. वहीं साथ ही सड़कों पर झाड़ू को मशीन द्वारा लगाए जाना, जिससे धूल के कल हवा में ना उड़ पाए. ऐसी तमाम शर्तों में से कुछ नियमों का पालन होता दिखाई दिया. जबकि कुछ का पालन नहीं होता भी दिखाई दिया. ऐसे में आवश्यक है कि सभी नियमों को जमीन पर सख्ती से लागू किया जाए, जिससे आने वाले दिनों में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को निजात दिलाई जा सके.

Input: Piyush Gaur

 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news