मोबाइल चोरी होने पर ऐसे करें अपने UPI को ब्लॉक

Digital Payment Update: आजकल आनलाइन पेमेंट ने लोगों की लाइफ को काफी आसान बना दिया है. आनलाइन पेमेंट के कारण लोग अब कैश लेकर चलना बंद कर दिये हैं.

आकांक्षा सिंह Jul 24, 2024, 18:12 PM IST
1/6

Online Payment

ऑनलाइन पेमेंट ने लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है. आजकल लोग ऑनलाइन पेमेंट के कारण कैश साथ में लेकर चलना छोड़ सा दिए हैं. अब तो ऑटो के पैसे से लेकर छोटी-छोटी दुकानों पर खरीदारी के लिए ऑनाइन पेमेंट का सहारा लेते हैं. 

 

2/6

Digital Payment Update

ऐसे में लोगों की टेंशन तब बढ़ जाती है जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए और आपका UPI उसमें एक्टिव हो तब क्या करें. मोबाइल चोरी होने पर यह भी सोचने वाली बात होती है कि अब चोर के हाथ में आपका UPI चला गया है. 

3/6

UPI fraud

वहीं ऐसे स्थिति में मोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले आपको अपना सिम ब्लॉक करवाना चाहिए. सिम को ब्लॉक करवाते समय कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव आपसे कुछ डिटेल लेगा, जैसे पूरा नाम, बिलिंग एड्रेस, आखिरी रिचार्ज की डिटेल्स, ईमेल आईडी वगैरह. वहीं जैसे ही आपकी सिम ब्लॉक होगी आपके मोबाइल नंबर पर UPI पिन रिजेक्ट हो जाएगा.

4/6

UPI payment

वहीं अगर आप बैंक अकाउंट पर UPI को बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपना यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर करने से बचें. UPI पेमेंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले सिम को ब्लॉक करवा दें ताकि कोई भी मैसेज या ओटीपी का कोई गलत इस्तेमाल न कर पाए.

5/6

Apps

इसके अलावा आप बैंक खाते से UPI को ब्लॉक करने के लिए यूपीआई ऐप जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे को कॉल करके तत्काल यूपीआई सर्विस को बंद करने के लिए कहें

6/6

Mobile

इतना करने के बाद बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को भी बंद करने के लिए कहें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link