Makeup Tips: लड़कियों को सजना-सवरना काफी पसंद होता है. स्कूलों में ज्यादा सजने पर पाबंदी होती है लेकिन कॉलेज में ऐसा कुछ नहीं होता. इसलिए हर लड़की कॉलेज में अच्छे से तैयार होकर जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं, जो सभी कॉलेज गोइंग गर्ल्स के पास जरूर होने चाहिए.
अगर आप ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहती, तो बीबी या सीसी क्रीम का यूज कर सकती हैं. स्किन को मीडियम व लाईट करवरेज देने वाली यह क्रीम डेली मॉइश्चराइजर कि तरह काम करेगी.
लड़कियों की आंखों के लिए काजल बहुत जरूरी है, इससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. काजल का यूज करने से पहले से यह ध्यान रखें की वह वॉटरप्रूफ हो. नार्मल काजल फैल कर आपका लुक बिगाड़ सकता है.
अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं या फिर मुंहासों के निशान हैं, तो कंसीलर उसे छुपाने में आपकी मदद करेगा. इससे आपका चेहरा बेदाग नजर आएगा.
अपने चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप ब्लश का प्रयोग कर सकती हैं. लेकिन ब्लश अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही खरीदें.
इन दिनों न्यूड लिपस्टिक काफी ट्रेंड में है. आप कॉलेज जाने के लिए लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगा सकती हैं. यकीन मानिए सबकी नजरें आप पर ठहर जाएंगी.