नमो भारत ट्रेन जल्दी ही आनंद विहार से न्यू अशोक नगर होते हुए मेरठ तक का सफर तय करेगी. इस यात्रा में मात्र 40 मिनट का समय लगेगा, जो कि बस की तुलना में काफी कम है. इसका उद्घाटन 5 जनवरी को किया जाएगा.
नमो भारत ट्रेन के किराए की बात करें तो आनंद विहार से मेरठ जाने वाले यात्रियों को स्टैंडर्ड क्लास में 130 रुपये और प्रीमियम क्लास में 195 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, बस का किराया 120 रुपये है, लेकिन यात्रा का समय 1 घंटे से अधिक है.
बहुत से लोग अभी भी आनंद विहार से मेरठ जाने के लिए बस का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन नमो भारत ट्रेन की सुविधा मिलने के बाद, यात्रियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि बस से यात्रा करना सस्ता पड़ेगा या ट्रेन से. ट्रेन का किराया बस से थोड़ा अधिक है, लेकिन यात्रा का समय काफी कम है.
नमो भारत ट्रेन के आने से यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यह यात्रा को और अधिक आरामदायक भी बनाएगी.