Navratri 2024: नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के इन 9 रूपों की होती है पूजा, जानें नाम और खासियत

Maa Durga 9 Roop Name: आश्वीन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. आइए इनके नाम और इनके बारे में जानते हैं.

रेनू अकर्णिया Oct 02, 2024, 20:05 PM IST
1/9

Navratri Day 1 Shailputri Puja

Navratri Day 1 Shailputri Puja: नवरात्रि के पहले दिन मां शैल पुत्री रूप की पूजा होती है. इनकी पूजा करने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती. 

 

2/9

Navratri Day 2 Brahmacharini Puja

Navratri Day 2 Brahmacharini Puja: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा होती है. इनका ध्यान करने से त्याग, सदाचार और संयम की भावना उत्पन्न होती है. 

 

3/9

Navratri Day 3 chandraghanta Puja

Navratri Day 3 chandraghanta Puja: नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की पूजा होती है. इनकी उपासना से पापों से मुक्ति मिलती है.

 

4/9

Navratri Day 4 Kushmanda Puja

Navratri Day 4 Kushmanda Puja: नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा रूप की पूजा होती है. इसका पूजन करने से यश, धन और लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है. 

 

5/9

Navratri Day 5 Skandamata Puja

Navratri Day 5 Skandamata Puja: नवरात्रि के पांचवे दिन  मां दुर्गा के स्कंदमाता रूप की पूजा की होती है. इनकी पूजा करने से परेशानियां से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुखों का आगमन होता है. 

 

6/9

Navratri Day 6 Katyayani Puja

Navratri Day 6 Katyayani Puja: नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी रूप की पूजा होती है. इनकी पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दुश्मनों का नाश होता है. 

 

7/9

Navratri Day 7 Kalratri Puja

Navratri Day 7 Kalratri Puja: नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि की पूजा होती है. इस रूप की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है और दुश्मनों का नाश होता है. 

 

8/9

Navratri Day 8 Maha Gauri Puja

Navratri Day 8 Maha Gauri Puja: नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी को पूजा जाता है. इनका पूजन करने से सुखों की वृद्धि और दुखों की समाप्ति होती है.

 

9/9

Navratri Day 9 Siddhidatri Puja

Navratri Day 9 Siddhidatri Puja: नवरात्रि के नौवें दिन सिद्धिदात्री रूप की पूजा होती है. इसके साथ ही मां के खास नौ दिनों का समापन होता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link