Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2368220
photoDetails0hindi

Optical Illusion:'CAM' में नाग जैसा कुंडली मारकर बैठा है 'CAN', क्या खोज पाएंगे आप?

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की एक नई तस्वीर में 'CAM' में छिपे 'CAN' को खोजना है. यह काम देखने में आसान लगता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है.  34 सेकंड में इसे ढूंढना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ऑप्टिकल इल्यूजन से मानसिक विकास होता है, क्योंकि इसमें छिपी चीजों को ढूंढने के लिए मेहनत करनी पड़ती है.

ऑप्टिकल इल्यूजन

1/7
ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन की एक नई तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में आपको छिपे हुए एक अंक को खोजना है. चलिए फिर शुरू करते हैं इस छिपे हुए अंक को खोजने का सिलसिला.

दिखने में आसान, लेकिन मुश्किल

2/7
दिखने में आसान, लेकिन मुश्किल

इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको में छिपे हुए एक अंक को खोजकर दिखाना है. यूं तो दिखने में ये काम काफी आसान लग रहा है, लेकिन ये उतना आसान भी नहीं है.

 

'CAM' में छिपा है 'CAN'

3/7
'CAM' में छिपा है 'CAN'

आपको इस तस्वीर में 'CAM' में छिपे हुए 'CAN'लिखे लेटर को खोजकर दिखाना है. कहा जा रहा है कि ये काफी काफी मुश्किल वाला है, इस काम के लिए आपको 34 सेकेंड का समय दिया गया है.

कभी आसान तो कभी होते हैं मुश्किल

4/7
कभी आसान तो कभी होते हैं मुश्किल

ऑप्टिकल इल्यूजन के वाल कभी-कभी आसान तो कभी काफी मुश्किल वाले होते हैं. कई बार चीजें सामने ही दिखती हैं, लेकिन ये खोजने में काफी मुश्किल होती हैं. ऐसे में क्या आप छिपे हुए नंबर को खोज पाएंगे?

होता है मानसिक विकास

5/7
होता है मानसिक विकास

ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने से मानसिक विकास होता है. क्योंकि आप लगातार इसमें छिपे हुए एक चीज को खोजने के लिए मेहनत करते हैं. ऐसे में आपको छिपे हुए अंक को खोजने का काम दिया जाता है.

 

क्या खोज लिया आपने

6/7
क्या खोज लिया आपने

क्या आपने छिपे हुए लेटर को खोज लिया? अगर हां तो बहुत बढ़िया आखिर आपने कर दिखाया. और अगर नहीं तो चलिए अब आपको हम बताते हैं कि कहां छिपा है 'CAN' लिखा शब्द.

यहां है छिपा

7/7
यहां है छिपा

अगर नहीं खोज पाए तो देखिए यहां है छिपा हुआ 'CAN' लेटर. देखिए कैसे 'CAM' लिखे शब्दों के बीच में कुंडली मारकर बैठा है. तो बताइए कि क्या आपने पहले खोज लिया था?